बिहार भाजपा के नेता के नाम पर पार्टी को पांच मत भी नहीं मिलेगा : प्रशांत किशोर

पटना : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज बिहार में किसी भाजपा नेता के नाम पर पांच वोट भी नहीं मिलेगा। उन्होंने गुरुवार को पटना में कहा कि भाजपा का बिहार में आज कुछ नहीं है। बिहार में आज भाजपा का क्या है, जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं, वैसे वो खोज रहे हैं कि कोई मिल जाए, जिसके चेहरे पर वो चुनाव लड़ लें।

प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी के नाम पर ही जो कुछ वोट हैं, बस वही है। बिहार में आज किस भाजपा नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं मिलेगा। अभी जो पूर्व में बिहार भाजपा के अध्यक्ष थे, वो जब दूसरे दल से विधायकी का चुनाव लड़े तो उनको सिर्फ 6 हजार वोट मिला। बीते दिन एमएलसी का चुनाव हुआ था, वहां भाजपा के पांच एमपी हैं और पूरी भाजपा की ताकत लगाने के बाद भी भाजपा को सिर्फ 495 वोट मिला।

बिहार भाजपा अध्यक्ष की कमान ऐसे आदमी के हाथ में हैं, जिनके बाबूजी लालू, नीतीश, मांझी सरकार में मंत्री रहे और आजकल उनके बेटे भाजपा का उद्धार करने निकले हैं। मैं रोज बता रहा हूं पिछले 30 सालों में बिहार में एमपी-एमएलए जो भी बने हैं वो कुल 1200 से 1500 परिवार के लोगों में से ही निकलकर बने हैं। आज जिस दल जिस नेता का हवा हुआ सब उसी में आ जाता है। भाजपा जैसे दल में भी आज उनको कोई नया आदमी नहीं मिल रहा। आज उनको भी वही आदमी मिला है जिसके बाप दादा पहले से राज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *