नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत दोभाल के नई दिल्ली स्थित घर में बुधवार की सुबह एक शख्स ने कार लेकर जबरन घुसने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया। बाद में मामले की सूचना दिल्ली पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियों को दे दी गई। सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम अभियुक्त को हिरासत में लेकर उसे थाने ले गयी।
दिनभर चली पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपना नाम कर्नाटक के बेंगलूरू निवासी शांतनु रेड्डी (43) बताया। उसने यह भी दावा किया कि उसके शरीर में एक चिप लगी है, जिसका रिमोट कंट्रोल किसी और के पास है। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था।
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि अभियुक्त मानसिक रूप से बीमार है। दिल्ली पुलिस कर्नाटक पुलिस से संपर्क कर युवक और उसके परिवार का पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्पेशल सेल के अलावा आईबी की टीम उससे देर शाम तक पूछताछ कर रही थी।
पुलिस के अनुसार एनएसए अजीत डोभाल का नई दिल्ली इलाके में बंगला है। डोभाल परिवार के साथ यहां रहते हैं। बुधवार की सुबह वह अपने बंगले में ही मौजूद थे। उस दौरान करीब 7.30 बजे लाल रंग की एसयूवी गाड़ी लेकर अभियुक्त ने अचानक एनएसए के घर में घुसने की कोशिश की। गेट पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे तुरंत काबू कर लिया। उसकी व कार की तलाशी लेने के बाद करीब 7.35 बजे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।
एनएसए के घर में युवक के घुसने की कोशिश का पता चलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाक़े में बैरिकेडिंग कर छानबीन शुरू कर दी गई। उधर स्पेशल सेल की टीम तुरंत एनएसए के बंगले पर पहुंची और अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। उसे लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर लाया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसके शरीर में चिप लगी है जिसका रिमोट किसी और के पास है। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो ऐसी कोई चिप उसके शरीर में नहीं मिली।
जांच के बाद पता चला कि अभियुक्त जिस कार में सवार होकर एनएसए के घर पहुंचा था, वह कार उसने नोएडा में किराए पर ली थी। पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है। क्या वाकई अभियुक्त की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है या वह बरगला रहा है। इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अभियुक्त कर्नाटक से दिल्ली कब और कैसे आया।
उसकी कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किस-किस के संपर्क में था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी अभियुक्त से पूछताछ जारी है। फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि एनएसए अजीत डोलाल हमेशा ही आतंकियों की हिट लिस्ट में रहे हैं। पिछले साल जैश के आतंकी के पास उनके घर की रेकी का एक वीडियो मिला था जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस कर दी गयी थी। उनके घर पर सीआईएसएफ के कमांडो तैनात रहते हैं।