-पुलिस ने किया हमले का खंडन
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर शनिवार की शाम हमला मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने किया था। इसकी जानकारी रविवार को जिले के एसएसपी राकेश कुमार ने दी है।
एसएसपी ने आज प्रेसवार्ता कर बताया कि जिस शख्स ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर कल हमला किया था वह जांच के बाद मानसिक रुप से विक्षिप्त निकला है। मानसिक विक्षिप्त युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया गया। उसके उपरांत केंद्रीय मंत्री का काफिला सुरक्षित अपने गंतव्य को रवाना हो गया। किसी भी प्रकार से कोई भी कार्य की गाड़ी को क्षति नहीं पहुंची है और ना ही अन्य कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। अन्य किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है खबर पूरी तरह से भ्रामक और निराधार है। जिला पुलिस इसका खंडन करती है।
एसएसपी ने बताया कि मानसिक विक्षिप्त मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के ही लखनौरी गांव का रहने वाला अमित वर्मा है जिसे पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उसके परिजनों को गहन जांच पड़ताल कर वापस कर दिया है।परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि उक्त युवक का इलाज कराया जा रहा है। परिजनों ने उक्त युवक के इलाज का ब्यौरा भी हमें दिखाया है। डॉक्टर के पुर्जा के अनुसार वह मानसिक रोगी है, गांव वाले भी इसकी पुष्टि की है।