कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण आम लोगों को तो अपनी चपेट में ले ही रहा है, साथ ही महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके चिकित्सक भी नहीं बच पा रहे हैं।
अब कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल अजय रॉय एक बार फिर कोरोना की चपेट में आए हैं। उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, बावजूद इसके सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित थे। जांच करने पर अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार की सुबह उनके शरीर में 99 डिग्री बुखार रिकॉर्ड किया गया जबकि दोपहर होते-होते यह बढ़कर 102 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा।
फिलहाल वह घर पर ही पृथकवास में हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनके दो बेटे भी डॉक्टरी के छात्र हैं। इधर फूलबागान के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक श्यामाशीष बनर्जी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।