कोलकाता : कोलकाता में शुक्रवार सुबह से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड से बचाव के लिये बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोलकाता नगर निगम के 134 स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। 99 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशिल्ड और बाकी 35 पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है।
सुबह बूस्टर डोज की शुरुआत के मौके पर मेयर फिरहाद हकीम और डिप्टी मेयर अतिन घोष उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई है और 18 साल से 59 साल के लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।