कोलकाता : दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन में कोलकाता का कोई सानी नहीं है। भव्य पूजा आयोजनकर्ताओं में दक्षिण कोलकाता का बेहाला स्थित बाड़िशा क्लब भी एक है। इस बार इस क्लब ने पूजा की थीम को बिल्कुल ही अलग तरह का रखा है। क्लब ने अपने थीम में असम के डिटेन्सन कैम्प की हकीकत से रू-ब-रू करवाया है। असम में एनआरसी की सूची में जिन लोगों का नाम नहीं आया था, उनकी डिटेन्सन कैम्प में कैसी स्थिति थी, इसी को पूजा के माध्यम से लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है।



