बासंती : बासंती प्रखंड के पश्चिम बासंती क्षेत्र में रविवार की सुबह अचानक नदी का बांध टूटते देखा गया। घटना पश्चिम बासंती बाजार और बासंती हाई स्कूल के बीच के इलाके में हुई बताई जा रही है। होगल नदी के किनारे करीब तीन सौ फीट का तटबंध नदी तल में धंस गया है। इस घटना से स्थानीय निवासी सहमे हुए हैं। पहले ही कई वर्षों से सुंदरवन में होगल नदी का कटाव बढ़ता जा रहा है।
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। सिंचाई विभाग के सूत्रों ने बताया कि नदी का पानी कम होने पर बांध की मरम्मत की जाएगी। हालांकि इस टूट के साथ ही राजनीतिक दबाव शुरू हो गया है।
तृणमूल का आरोप है कि नदी बांध की मरम्मत इसलिए नहीं हो सकती क्योंकि केंद्र सरकार पैसे नहीं दे रही है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग-पंचायतों ने नदी बांधों की मरम्मत के लिए दिल्ली द्वारा आवंटित धन गबन कर लिया है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।