कोलकाता : लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्य में सख्त नियम जारी किए गए थे। हालांकि दैनिक संक्रमण अब पहले के मुकाबले काफी कम है। इसलिए कालीघाट मंदिर के अधिकारियों ने गुरुवार से भक्तों के लिए गर्भगृह खोलने का फैसला किया।
मंदिर प्रशासन के मुताबिक गुरुवार से कालीघाट मंदिर के गर्भगृह को खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तीसरी लहर और नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन के कारण एक जनवरी से गर्भगृह से बंद कर दिया गया था।
11 जनवरी से 26 जनवरी तक इसी नियम के तहत कालीघाट मंदिर में दर्शन करने का निर्देश दिया गया। केवल पूजा-आरती चल रही थी। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले थे, लेकिन गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी। गाइडलाइन खत्म होने के बाद गुरुवार से गर्भगृह खुलेगा।