कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने दुनिया के दूसरे हिस्सों में तेज होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अग्रिम सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक निर्देशिका जारी की गई है जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि कोरोना के लक्षण वाले किसी भी मरीज को जिले के किसी भी अस्पताल से रेफर नहीं किया जाएगा। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक जिले में दो अस्पतालों को कोरोना डेडिकेटेड किया गया है जिसमें मरीजों के लिए बेड और चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की गई हैं। ऐसे में किसी भी मरीज को रेफर किए बगैर तत्काल चिकित्सा शुरू करने का निर्देश दिया गया है ताकि तुरंत संक्रमण कम होना शुरू हो।
इसके अलावा उनके परिजनों पर निगरानी रखने और पूरे हालात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम की निगरानी में एक कोरोना निगरानी समिति बनी है जो राज्य भर में संक्रमण पर नजर रख रही है। वैसे तो पश्चिम बंगाल में अभी तक संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन सरकार पहले से सतर्क है।