शानदार मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से अधिक की तेजी

Sensex

नयी दिल्ली : बुधवार को जबरदस्त गिरावट का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर अभी तक के कारोबार के आधार पर नई मजबूती की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसीई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों जगह चौतरफा खरीदारी हो रही है, जिसकी वजह से शेयर बाजार लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ता दिख रहा है।

बीएसई का सेंसेक्स आज 443.08 अंक की मजबूती के साथ 59,632.81 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शुरुआती खरीदारी के बल पर सेंसेक्स 59,696.39 अंक पर पहुंचा, लेकिन उसके बाद हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को अगले 10 मिनट में ही 59,637.67 अंक तक गिरा दिया। बिकवाली के इस झटके के बाद शेयर बाजार में लिवाल सक्रिय हो गए और सेंसेक्स ने ऊपर की ओर छलांग लगाना शुरू कर दिया।

बीच-बीच शेयर बाजार में बिकवाली का भी छिटपुट दौर चलता रहा, जिसकी वजह से बीच-बीच में सेंसेक्स में मामूली गिरावट भी नजर आई। लेकिन खरीदारी के जोर के कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर अग्रसर होता रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 573.23 अंक की मजबूती के साथ 59,767.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 164.55 अंक की मजबूती के साथ 17,810.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। हालांकि कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी बिकवाली के दबाव में 17,770.20 अंक के स्तर पर आ गया, लेकिन इसके बाद हुई खरीदारी ने निफ्टी को जोरदार मजबूती प्रदान की। जिसके बल पर ये सूचकांक कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर बढ़ने लगा।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 25 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी 182.40 अंक की मजबूती के साथ 17,828.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि ये सूचकांक इस ऊंचाई पर अधिक देर तक टिक नहीं सका, क्योंकि मुनाफावसूली के दबाव में हुई बिकवाली ने निफ्टी को इसके सुबह के टॉप लेवल से करीब 33 अंक नीचे 17,795 अंक के स्तर तक गिरा दिया, लेकिन इसके बाद फिर शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी के लिए ऊपर चढ़ने का रास्ता साफ कर दिया। जिसके कारण शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे खरीद बिक्री के सपोर्ट और दबाव के बीच निफ्टी 163.90 अंक की मजबूती के साथ 17809.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 665.02 अंक की कमजोरी के साथ 59,189.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 176.30 अंक की गिरावट के साथ 17,646 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने भी मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 371.13 अंक की छलांग और 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 59,560.86 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.62 फीसदी की तेजी और 199.60 अंक की छलांग के साथ 17,755.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *