नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने नीट को लेकर अलग-अलग हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार किया। कोर्ट ने कहा कि अगर हम आगे चलकर परीक्षा रद्द करते हैं तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी।
आज नीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आठ नई याचिकाएं लिस्ट थीं, जिनमें परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक की जांच की मांग की गई है। कोर्ट ने सभी याचिकाओं में एनटीए को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने सभी याचिकाओं की सुनवाई 8 जुलाई को बाकी मामलों के साथ करने का आदेश दिया।
आज सुनवाई के दौरान एक लड़का अपने भाई के लिए सुप्रीम कोर्ट आया था। बिना किसी वकील की मदद के खुद ही अपनी बात रख रहा था। उसने कोर्ट से बोला, माई लॉर्ड, मेरे भाई ने नीट परीक्षा दी थी। मैं उसके लिए आया हूं। मैं चाहता हूं कि उसको और उसके जैसे लाखों लड़कों को न्याय मिले। उसकी याचिका पर भी कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया।