मुंबई : फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपित मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को आज तड़के ठाणे जिले के कासारवडवली इलाके से गिरफ्तार करके रविवार को दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 24 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस घटना में घायल सैफ अली खान का बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में इलाज हो रहा है। इस मामले की गहन छानबीन बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपित ने 16 जनवरी की तड़के बांद्रा में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसा और सैफ अली खान पर कई बार चाकू से हमला किया। प्राथमिक जांच में आरोपित पर बांग्लादेशी होने का शक है। इसलिए मामले का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन पता लगाना जरूरी है।
इसलिए इस मामले की गहन छानबीन के लिए आरोपित की 14 दिन तक पुलिस कस्टडी जरूरी है। इसके बाद आरोपित के वकील ने कोर्ट को बताया कि वह पिछले सात साल से मुंबई में रहता है। उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है। इसलिए इस मामले में पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं है, लेकिन कोर्ट ने आरोपित को 24 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।