नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी में देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा आंदोलन बन गया, इसमें कई सामाजिक सरोकार के मुद्दे उठाए गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ के श्रोता 100वें एपिसोड के लिए बधाई के पात्र हैं। ‘मन की बात’ लोगों की भावनाओं का प्रगटीकरण है। इसकी शुरुआत विजय दशमी के दिन हुई थी। ‘मन की बात’ असल में देशवासियों के लिए अच्छाइयों को मानने का पर्व बन गया। इसमें हम सकारात्मकता और लोगों की भागीदारी को मनाते हैं। ‘मन की बात’ का हर एपिसोड खास रहा है, पूरे देश के कोने-कोने से लोग इससे जुड़े।