कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंची हैं। बैंकॉक में रहने वाली अपनी माँ की सेहत खराब होने का दावा कर एक बार फिर विदेश जाने की अनुमति के लिए उन्होंने याचिका लगाई है। बुधवार को इस मामले में सुनवाई होगी। इसके पहले सितंबर महीने की 10 तारीख को जब वह बैंकॉक जा रही थीं तब इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस का जिक्र करते हुए उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था और दो घंटे तक बैठा कर रखा गया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और दावा किया था कि कोर्ट ने उन्हें हिरासत में लिए जाने पर रोक लगाई है लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें दो ढाई घंटे तक हिरासत में रखा गया। इस पर हाईकोर्ट को ईडी और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने अपने जवाब में कहा था कि ऐसा जान-बूझकर नहीं किया गया। इसके बाद कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि मेनका को जब भी विदेश जाना हो तब उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। उसी के मुताबिक अब एक बार फिर बैंकॉक जाने के लिए उन्हें हाई कोर्ट से अनुमति की जरूरत है।
दरअसल कोयला तस्करी मामले में मेनका गंभीर संदिग्ध हैं। तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला ने करोड़ों रुपये विदेशों में ट्रांसफर किया है जिसमें कथित तौर पर मेनका गंभीर और अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा के खाते भी शामिल हैं। इस मामले में मेनका के साथ-साथ अभिषेक और रुजीरा से भी कई दौर की पूछताछ हो चुकी है।