कोलकाता : मध्य कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बऊबाजार में मेट्रो रेल के लिए सुरंग खुदाई की वजह से यहां के मकानों में एक बार फिर दरारें पड़ने लगी हैं जिससे इनके किसी भी समय गिरने की आशंका उत्पन्न हो गई है। गुरुवार को वहां दौरा करने पहुचे कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा कि संभवत: मिट्टी धंसने के कारण बऊबाजार में दुर्गा पिटुरी लेन के घरों में दरारें आ गई हैं।
मेट्रो का काम के चलते बऊबाजार में एक से अधिक घरों में दरारें आ गई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की शाम से कम से कम 10 घरों में दरारें आई हैं। गुरुवार को कोलकाता के मेयर और राज्य मंत्री फिरहाद हाकिम ने दुर्गा पिटुरी लेन में उन घरों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने प्रभावित परिवारों वालों से भी बातचीत की।
हाकिम ने गुरुवार को कहा कि इसके लिए मेट्रो प्रशासन बेहद लापरवाही बरत रहा है। दरार पड़े मकानों की स्थिति को देखने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। विशेषज्ञ-इंजीनियरों की एक कमेटी आज दरार पड़े घरों का निरीक्षण करेगी। उसके रिपोर्ट देने के बाद अगला कदम तय किया जाएगा।