बंगाल के लोगों की पहचान मिटाने की हो रही साजिश : ममता बनर्जी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम के फॉरेनर्स ट्राइब्यूनल द्वारा कूचबिहार निवासी उत्तम कुमार ब्रजवासी को भेजे गए एनआरसी नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सुनियोजित हमला करार देते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि कूचबिहार के दिनहाटा इलाके के रहने वाले उत्तम कुमार ब्रजवासी पिछले 50 वर्षों से बंगाल में रह रहे हैं, उन्हें असम की एनआरसी ट्राइब्यूनल से “विदेशी/अवैध प्रवासी” होने के शक में नोटिस भेजा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तम कुमार के पास सभी वैध पहचान-पत्र मौजूद होने के बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है, जो पूरी तरह असंवैधानिक और अमानवीय है।

मंगलवार को अपने एक्स पोस्ट में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह अकेली घटना नहीं, बल्कि भाजपा द्वारा बंगाल में एनआरसी थोपने की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। ममता ने इसे हाशिये पर खड़े समुदायों को डराने और उन्हें वोट के अधिकार से वंचित करने का सुनियोजित प्रयास बताया।

मुख्यमंत्री ने सभी विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि इसके खिलाफ सभी लोकतांत्रिक ताकतों को एकसाथ आकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय संविधान को तोड़ने की कोशिश की जाएगी तो बंगाल कभी चुप नहीं बैठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *