अक्करा : किसी भी देश की संसद में बहस होना आम बात है, लेकिन मारपीट होना सदन की मर्यादा के विपरीत है। घाना की संसद में गुरुवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां एक बिल पर बहस के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच विवाद के बाद लात-घूंसे चले। इस जूतम-पैजार का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
घाना की संसद में हाथापाई की शुरुआत तब हुई, जब इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स बिल पर बहस के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए चेयरमैन की कुर्सी के पास पहुंच गए और इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई।
जब सांसदों के बीच हाथापाई नहीं रुकी तो सिक्योरिटी में तैनात मार्शलों ने बीच में आकर हालात संभालने की कोशिश की। मार्शलों के रोकने के बाद भी लड़ाई शांत नहीं हुई। कुछ सांसदों ने बीच बचाव करने की कोशिश की।
वीडियो साभार AfricaNews Youtube चैनल
घाना की सरकार ई-पेमेंट यानी मोबाइल से होने वाले पेमेंट पर टैक्स लगाना चाहती है। इसके लिए वो सोमवार को संसद में बिल लेकर आई थी। मंगलवार को वोटिंग के दौरान इस बिल के समर्थन और विरोध में बराबर वोट पड़े, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। अगर यह बिल पास हो जाता तो लोगों को मोबाइल मनी पेमेंट ट्रांजेक्शन पर कुल बिल का 1.75% टैक्स देना पड़ता। विपक्ष का कहना है कि यह बिल कम आय वाले लोगों को ज्यादा परेशान करेगा।
इस बिल को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह पास हो गया तो वो लोग जो मोबाइल मनी ट्रांसफर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, वो इसे कम कर देंगे। इस बिल को संसद से पास होने के लिए 1 वोट की जरूरत है, लेकिन इस वोट को 18 जनवरी तक के लिए रोक दिया गया है।