कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को पार्टी की सांगठनिक बैठक के दौरान मीडिया से खास बातचीत में तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। नगरपालिका चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त को लेकर नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित पार्टी की मंथन बैठक में शामिल होने पहुंचे सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में बंगाल में आपातकाल जैसे हालात हैं, यहां हिंसा सारी सीमाएं पार कर चुकी हैं। तानाशाही में ममता ने सिद्धार्थ शंकर राय (बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) को भी पीछे छोड़ दिया है, यहां लोगों को धर्म युद्ध लड़ना होगा।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए और अधिक जोश तथा उत्साह से शामिल होने का आह्वान करते हुए सुकांत ने कहा कि जिस तरह से श्रीकृष्ण ने अधर्म के खिलाफ ‘धर्म युद्ध’ का बिगुल फूँका था उसी तरह बंगाल में भी राजनीतिक तौर पर धर्म युद्ध लड़ना होगा। बंगाल के सनातनी हिंदुओं के वोट को बांटने के लिए तृणमूल वामदलों को राजनीतिक तौर पर जीवित रखना चाहती है। वर्ष 1972 से 77 के बीच सिद्धार्थ शंकर राय के जमाने में हिंसा की जो घटनाएं दुनिया को शर्मिंदा करती थीं उन घटनाओं को आज हम बंगाल में अपनी आंखों से देख रहे हैं, हर जगह भ्रष्टाचार सीमा से पार है। शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
बेरोजगार लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। शिक्षक नियुक्ति के लिए गठित पैनल रद्द हो जा रहा है और अयोग्य लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है। बंगाल में इस तरह के माहौल बना दिए गए हैं कि यहां आप माकपा या कांग्रेस के कार्यकर्ता हो सकते हैं लेकिन भाजपा के सदस्य बनेंगे तो किसी भी समय मौत के घाट उतार दिया जाएगा। यहां लोकतंत्र को पुनः बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखनी होगी।