कोलकाता : हिंदू हुंकार रैली के तहत हिन्दू सुरक्षा मंच के आह्वान पर मंगलवार की सुबह सियालदह व हावड़ा रेलवे स्टेशन के सामने एकत्रित होकर महानगर के धर्मतल्ला में विधायक अग्निमित्रा पॉल, पूर्व विधायक तापस राय, उत्तर कोलकाता बीजेपी के अध्यक्ष तमघ्नो घोष, किशन झंवर, भोला प्रसाद सोनकर, कमलेश सिंह, शरद सिंह, संजय मिश्रा, प्रमोद सिंह, तनुश्री राय, पंकज सिंघानिया, संजय बर्मा, राजेश राय, राजकुमार कुँवर, बबलू सोनकर व अन्य सनातनी लोग उपस्थित रहे।