कोलकाता : नौकरी अभ्यर्थियों के एक समूह ने टेट घोटाले के विरोध में और तत्काल भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को राजभवन अभियान किया। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
दरअसल, अनुमति नहीं होने के कारण पुलिस ने नौकरी अभ्यर्थियों का रास्ता रोक दिया। पुलिस ने वहां 12 लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन पुलिस की बाधा के बावजूद रैली मौलाली तक आ पहुंची। यहां भी नौकरी अभ्यर्थियों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की हुई। इस बीच कुछ प्रदर्शनकारी बसों में चढ़ कर एस्प्लेनेड आने की कोशिश की। पुलिस लेनिन सरणी में न्यू मार्केट के पास बस से प्रदर्शनकारियों को उतारने की कोशिश कर रही थी। वहां कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए 46 लोगों में 30 पुरुष, 16 महिलाएं हैं। नौकरी के अभ्यर्थियों का दावा है कि उन्होंने 2017 में टेट पास किया था लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं हुई।