जलपाईगुड़ी : लगातार दो दिनों तक लापता रहने के बाद रविवार को तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत सदस्य का शव एक नदी में मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह जलाईगुड़ी जिले में माधवडांगा नंबर दो नंबर ग्राम पंचायत के निगमानंद आश्रम से सटे धारला नदी में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम धनेश राय था। वह मयनागुड़ी के माधबडांगा एक नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे।
मृतक के परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात धनेश बाबू अचानक लापता हो गए थे। परिवार द्वारा लगातार तलाशी के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। शनिवार को थाने में तृणमूल नेता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने बांस के एक बगीचे से पंचायत सदस्य की स्कूटर बरामद कर ली। इसके बाद रविवार की सुबह तृणमूल नेता का शव धारला नदी में मिला। शव को बहते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही धनेश राय की मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।