कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में मतदान चल रहा है। रविवार की सुबह मतदान शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले बूथ के सामने जोड़ासाँको के 44 नम्बर वार्ड अंतर्गत जकरिया स्ट्रीट स्थित एक साड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की छह गाड़ियों ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार जकरिया स्ट्रीट पर मतदान केंद्र के सामने एक घर की दूसरी मंजिल पर साड़ी का गोदाम है। रविवार सुबह लोगों ने अचानक साड़ी के गोदाम से धुआं निकलते देखा। कुछ ही देर में आग की लपटों निकलने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने करीब 45 मिनट के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड से साड़ी के गोदाम को काफी नुकसान हुआ है।
हालांकि साड़ी के गोदाम में आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। साड़ी गोदाम में आग बुझाने की व्यवस्था सही थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। दमकल विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।