नयी दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया। लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई जो अंत तक जारी रही। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,747.08 अंक यानी 3.00 फीसदी लुढ़कर 1,747.08 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 531.95 अंक यानी 3.06 फीसदी फिसलकर 16,842.80 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में मचे इस कोहराम से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल टीसीएस के शेयर बढ़त में रहा, जबकि 29 शेयरों में गिरावट रही। एसबीआई 5.2 फीसदी, एचडीएफसी 5.3 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.50 फीसदी टूटा है। इनके अलावा टाटा स्टील का स्टॉक में सबसे ज्यादा 5.49 फीसदी गिरा, जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और मारुति के शेयरों में 4-4 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ एक शेयर बढ़त में रहे, जबकि 49 शेयरों में गिरावट रही। बढ़ने वाले शेयरों में केवल टीसीएस प्रमुख हैं।
सोमवार को सेंसेक्स 1148 अंकों की गिरावट के साथ 57,005 के स्तर पर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 328 अंक टूटकर 1,7046 के स्तर पर खुला। इसी तरह पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया और लाल निशान पर ही बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 733 अंकों की गिरावट के साथ 58,152 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 231 अंक टूटकर 17,375 के स्तर पर बंद हुआ था।