गंगासागर में 30 लाख लोगों का होगा जमावड़ा, लागू होंगे कोविड दिशानिर्देश

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद गंगासागर मेले की तैयारी को लेकर कोलकाता नगर निगम ने शनिवार को बैठक की है। बैठक के बाद मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा कि चूंकि कोई कोविड नहीं है, इसलिए हमें उम्मीद है कि लगभग 30 लाख लोग गंगासागर आएंगे। राज्य में अभी तक कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन देश चीन में कोरोना वायरस के फिर से उभरने को लेकर भी चिंतित है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्थिति पर नजर रखने के लिए राज्य में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। ऐसे में जहां इतने लाख लोगों की भीड़ होने की संभावना है, वहीं नगर निगम की ओर से कोविड को लेकर कितनी एहतियात बरती जा रही है? फिरहाद हाकिम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि अब तक जो एडवाइजरी आई है, उसके मुताबिक हम वहां कोविड टेस्ट सिस्टम रख रहे हैं। मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराएंगे लेकिन फिलहाल कोई अन्य नियम लागू नहीं है। अगर इस बीच भारत में कोविड का पता चलता है तो निश्चित रूप से जो केंद्र से एडवाइजरी आएगी, उसके अनुसार हमें यहां फिर से गंगासागर में सब कुछ बदलना होगा। अभी कोविड जांच के लिए एक ही कैंप की व्यवस्था की जा रही है। स्थिति के आधार पर निर्णय बाद में बदला जा सकता है।

फिरहाद हाकिम ने यह भी कहा कि इस साल के गंगासागर मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ”सिंगल टिकट” पर गंगासागर जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, गंगासागर मेले के समय कोलकाता में दो और बड़े आयोजन होने हैं। जी-20 को लेकर तैयारी बैठक चल रही है। भारत-श्रीलंका का एक मैच भी है। इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अतिरिक्त प्रबंधन रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *