राजा भोज की नगरी भोजपुर में इस बार खिलेगा कमल या साइकिल को मिलेगा सहारा

फर्रुखाबाद : राजा भोज की कर्मस्थली रहे भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में जाति वर्ग से ऊपर उठ कर मतदाता मतदान के लिए तैयार हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर होने जा रही है जिसमें निर्णायक की भूमिका लोधी मतदाता निभाने जा रहे हैं। लोधी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए सांसद मुकेश राजपूत ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इस विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता लोधी व ठाकुर हैं। परिसीमन के बाद यहां केवल 50 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। यादव मतदाताओं की संख्या बहुत कम है। यहां भाजपा की ओर से नागेन्द्र सिंह राठौर चुनाव मैदान में हैं। सपा की ओर से अरशद जमाल सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने पूर्व सांसद रामबक्स वर्मा के पुत्र आलोक वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस की ओर से अर्चना सिंह चुनाव मैदान में है। बसपा के आलोक वर्मा लोधी मतदाताओं पर अपनी पकड़ नही बना पा रहे हैं। सांसद मुकेश राजपूत की वजह से लोधी मतदाताओं ने कमल खिलाने की ठान ली है।

कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना राठौड़ का पंजा अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पा रहा है। जिस वजह से अरशद जमाल मुस्लिम और यादव मतदाताओं के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं। उनके व्यवहार से भारी संख्या में मुस्लिम उनसे नाराज हैं। भाजपा उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह राठौर को सभी जाति वर्ग के मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है जिससे साइकिल की हवा निकल सकती है। इस विधान सभा में वर्ष 2017 में हुए चुनाव में मतदाताओं ने कमल खिला कर नरेंद्र सिंह राठौर को विजय श्री का हार पहनाया था।यहां मौजूदा समीकरणों के अनुसार मतदाता 2017 के चुनाव का इतिहास दोहरा सकते हैं। फिलहाल सभी उम्मीदवार मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में रिझाने के लिए रात दिन एक किये हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *