कोलकाता : पश्चिम बंगाल के प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को लगभग एक हजार से अधिक उम्मीदवारों ने कोलकाता में रैली निकाली। उम्मीदवारों ने शहर के मुख्य डोरिना क्रॉसिंग पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से प्राथमिक विद्यालयों में खाली पदों को जल्द भरने की अपील की।
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) 2022 पास करने वाले उम्मीदवारों ने सियालदह से डोरिना क्रॉसिंग तक लगभग 1.5 किमी की रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों में प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) धारक भी शामिल थे। उन्होंने चौरंगी रोड पर 15 मिनट तक एक तरफा यातायात को बाधित किया, जिसके बाद वे पास के रानी रासमणि एवेन्यू पर धरना स्थल के लिए रवाना हुए।
प्राथमिक टीईटी पास डीएलएड ओइक्य मंच के बैनर तले आयोजित इस रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती और सभी पात्र टीईटी व डीएलएड उम्मीदवारों की भर्ती नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। संगठन के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें पूरी होने तक वे सड़क पर बने रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि राज्य सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में हजारों पद लंबे समय से खाली हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए और पात्र उम्मीदवारों की नियुक्ति करनी चाहिए।
यह प्रदर्शन कोलकाता के नागरिक जीवन को प्रभावित करने के साथ-साथ राज्य सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।