कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर में भगवान कृष्ण को समर्पित मंदिर इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) में शुक्रवार को बंगाली होली ”दोलजात्रा” के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने होली खेली। इस्कॉन का वैश्विक मुख्यालय नदिया जिले के मायापुर में स्थित है जहां हिंदू रीति-रिवाज के साथ फूलों की होली आयोजित की गई।
इस अवसर पर हरे कृष्णा के उद्घोष की धुन पर हजारों श्रद्धालु एक दूसरे को रंग लगाते और थिरकते नजर आए। इस्कॉन के प्रवक्ता सुब्रत विश्वास ने बताया कि इस अवसर पर 15वीं सदी के संत चैतन्य महाप्रभु की 536वीं जयंती भी मनाई गई है।
दिन में 92 देशों के श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की और उनमें से कुछ मंदिर परिसर के मौसमी फूलों से विभूषित देखे गये। पुजारी ने ढोल की परंपरागत थाप के बीच शंख बजाया और आरती की, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने फूल और गुलाल से होली खेली।
होली पर बंद रखा गया बेलूर मठ
दूसरी ओर होली के मौके पर रामकृष्ण मठ एवं मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ को भी बंद रखा गया। हालांकि यहां रहने वाले महात्माओं ने दोलजात्रा के अवसर पर मंत्रोच्चार किया।
मठ के प्रवक्ता ने बताया कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए लगतार तीसरे साल भी आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया।