कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सट्टा रूट तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर बंगाल पर भारतीय जनता पार्टी पर बंगाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है बांकुड़ा में घर की दीवार गिरने से हुई तीन बच्चों की मौत से शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे तृणमूल के राज्यसभा सदस्य शांतनु ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया।
शोक संतप्त परिवार से मिलने के बाद, तृणमूल नेता शांतनु सेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार इतनी प्रतिशोधी नहीं होती, तो हमने रोहन (5 वर्ष), निसा (4 वर्ष) और अंकुश (3 वर्ष) को नहीं खोया होता। बिष्णुपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से उनकी मौत हो गई। हालांकि इन परिवारों को 11 लाख अन्य परिवारों की तरह आवास योजना में नामांकित किया गया था। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी उनके साथ खड़े हैं।
उन्होंने केंद्र पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार ने पैसा आवंटित किया होता तो तीन मासूम बच्चों की जान नहीं जाती। आज तृणमूल ने उनके घर का दौरा किया। अभिषेक बनर्जी की ओर से कुछ सहायता भी परिवार को सौंपी गई है।
सेन ने यह भी कहा कि मृत बच्चों के परिजनों को दिल्ली ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों मृत बच्चों के पिता जयदेव सरदार, प्रशांत सरदार और चंडी सरदार तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के साथ दिल्ली जायेंगे।
दूसरी ओर, माकपा ने भाजपा और तृणमूल पर आरोप लगाया कि मोदी-दीदी की लड़ाई और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण बंगाल में कई लोग आवास योजनाओं से वंचित हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल का जन्म ही मौत की राजनीति से हुआ है।