कोलकाता : साल 2007 में हुए नंदीग्राम आंदोलन में मारे गए तीन लोगों के परिवार को 17 सालों बाद मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सकता है। गुरुवार को हाईकोर्ट में ऐसा ही आदेश दिया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। 2007 के नंदीग्राम भूमि आंदोलन के तीन शहीदों, दिवंगत आदित्य बेहरा, दिवंगत सत्येन गोले और दिवंगत बलराम सिंह के परिवारों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राज्य प्रशासन को निर्देश दिया गया है।
अधिकारी ने इसी बहाने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोल। शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम आंदोलन की वजह से सत्ता में आईं, लेकिन उन्होंने हमेशा उन लोगों को नजरअंदाज किया जिन्होंने इस आंदोलन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ममता बनर्जी प्रशासन ने बार-बार इन परिवारों की मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की अपील को ठुकरा दिया।
शुभेंदु अधिकारी ने इन पीड़ित परिवारों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाया था। उन्होंने उन वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया हैं जिन्होंने इन परेशान परिवारों की मदद की।
शुभेंदु अधिकारी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार और प्रार्थनाएं आज उन शहीदों के साथ हैं। उन्होंने न्यायपालिका का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने इन परिवारों को लंबे समय से चले आ रहे कष्टों से मुक्ति दिलाई है।