बंगाल के 3 स्टेशनों को मिली नई पहचान,’अमृत भारत योजना’ में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर के 103 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस चरण में पश्चिम बंगाल के तीन प्रमुख स्टेशनों-आद्रा डिवीजन के जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल डिवीजन के पानागढ़ और सियालदह डिवीजन के कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

इस योजना के तहत देशभर में कुल 650 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है, जिस पर अनुमानित 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बार बंगाल के तीनों स्टेशनों को नए सिरे से संवारा गया है, जिससे यात्रियों को अत्याधुनिक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन की खासियतपूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाला यह स्टेशन न केवल यातायात के लिहाज़ से अहम है, बल्कि यहां कल्याणी विश्वविद्यालय, आईआईटी, एआईएमएस और आईटीआई जैसे संस्थान भी हैं, जिससे हजारों छात्र-छात्राएं और आम लोग रोजाना इस स्टेशन से यात्रा करते हैं।

यहां मुहैया कराई गईं मुख्य सुविधाएं इस प्रकार हैं :

अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरेचमचमाता वेटिंग रूमपेयजल व्यवस्थाउन्नत शौचालयसौर ऊर्जा से रोशनीदिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष टॉयलेट और कम ऊंचाई वाले टिकट काउंटरइस स्टेशन के पुनर्निर्माण पर कुल 3.8 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

पानागढ़ स्टेशन की आधुनिक व्यवस्थापूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन का यह स्टेशन अब नए भवन और प्रवेश द्वार के साथ यात्रियों का स्वागत कर रहा है। यहां जो सुविधाएं जोड़ी गई हैं, उनमें शामिल हैं :

नया टिकट काउंटरआधुनिक वेटिंग रूमदो नई लिफ्टप्लेटफॉर्म की सभी बेंचों पर शेडदिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष टॉयलेटइस स्टेशन के नवीनीकरण पर 5.5 करोड़ रुपये की लागत आई है।

जॉयचंडी पहाड़ स्टेशन की नई पहचानदक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत आने वाला यह स्टेशन अब सुविधाओं के लिहाज़ से किसी भी मेट्रो सिटी के स्टेशन से कम नहीं है। यहां किए गए कार्यों में शामिल हैं :

भव्य स्टेशन कंकोर्सप्रथम और द्वितीय श्रेणी के वेटिंग रूमग्रेनाइट स्लैब से बना प्लेटफॉर्मरैम्प और पार्किंग एरियादिव्यांगों के लिए शौचालय और कम ऊंचाई वाला टिकट काउंटरइस स्टेशन के पुनर्विकास पर 11.43 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

रेलवे के बयान के अनुसार, ‘अमृत भारत योजना’ के अंतर्गत यह प्रयास देशभर के स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस करना है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा, सुरक्षा और सहजता मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *