कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्य सिक्किम में बादल फटने के बाद आई बाढ़ और आपदा की स्थिति में अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच चिंताजनक खबर सामने आई है कि पश्चिम बंगाल के कम से कम तीन हजार लोग सिक्किम की आपदा में फंसे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पता चला था कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम और मेदिनीपुर के दो परिवारों के 13 लोग लापता हैं। उसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के पास लगातार शिकायत मिलती रही। शनिवार सुबह तक तीन हजार के करीब ऐसी शिकायत मिली हैं जिनमें सिक्किम में पश्चिम बंगाल के लोगों के लापता होने की जानकारी दी गई है। बंगाल के इन लोगों को ढूंढने के लिए परिजनों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लगभग तीन हजार लोगों के सिक्किम में लापता होने की शिकायत मिली है। शुक्रवार से राज्य में मौसम की स्थिति में सुधार होना शुरू हो गया है और राहत तथा बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन की मदद से अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने बताया कि छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ते से सिक्किम भेजा जा रहा है ताकि वहां राहत और बचाव कार्य जारी रह सके।