सिक्किम में जनजीवन सामान्य बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

गंगटोक : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिक्किम में आई आपदा पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार सिक्किम में लोगों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए मिल कर काम कर रही है।

सिक्किम में तीस्ता नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा सिक्किम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान मिश्रा राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

Advertisement
Advertisement

शनिवार को राजधानी गंगटोक के टाशीलिंग सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस त्रासदी ने सिक्किम में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस त्रासदी के बाद राज्य के लोगों को सड़क, संचार, बिजली, पानी, बुनियादी ढांचे, खाद्यान्न आदि जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्थिति को सामान्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

केंद्रीय मंत्री मिश्रा ने कहा कि सिक्किम में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री लगातार सिक्किम सरकार के संपर्क में हैं और यहां के हालात पर नजर रख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने राज्य की जरूरतों और मांगों का समर्थन करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य की मांग के अनुरूप एनडीआरएफ की तीन टीमों को सिक्किम भेजा है और राज्य में पहले से तैनात एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

उन्होंने बताया कि एक अंतर मंत्रालयी समिति गठन की गई है और इस समिति में गृह, कृषि, सड़क, जल शक्ति, बिजली और वित्त मंत्रालय को शामिल किया गया है। यह समिति राज्य में हुई क्षति का आकलन करने के बाद एक रिपोर्ट सौंपेगी। प्रधानमंत्री ने समिति की रिपोर्ट के अनुसार सिक्किम को तुरंत धन आवंटित करने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के जिस क्षेत्र में सबसे पहले काम होना चाहिए, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जल्द इस चुनौती से बाहर निकलेंगे और स्थिति को सामान्य करने में सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *