जयपुर : भारतीय वायुक्षेत्र से गुजर रही ईरान के तेहरान से चीन जा रही एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर एहतियात के तौर पर सोमवार की सवेरे सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए।
एटीसी को सोमवार की सुबह तेहरान से चीन जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर आ गईं।
एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार सूचना मिलने के बाद जयपुर पुलिस के आला अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे। तेहरान की फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने की आशंका में हाई अलर्ट किया गया। सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने तेहरान से चीन जा रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने का अंदेशा लगाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंध कड़े कर दिए। एयरपोर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को देखकर यात्रियों में भी दहशत का माहौल हो गया। देखते ही देखते फ्लाइट में बम होने की सूचना यात्रियों में फैल गई। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात कर दिया। एयरपोर्ट के बाहर और अंदर सुरक्षाकर्मियों का पहरा बढ़ा दिया गया।
कुछ समय बाद फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट नहीं आने की सूचना से जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। फ्लाइट ईरान से चीन पहुंच चुकी है। फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट लैंडिंग नहीं होने की जानकारी एयरपोर्ट पर दी गई। फ्लाइट के चीन पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद भारतीय वायुसेना भी अलर्ट हो गई। वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए। एयरक्रॉफ्ट की ओर से दिल्ली एयरबेस में उतरने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद दो सुखोई विमानों को इसके पीछे तैनात किया गया। बाद में विमान को चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डों और विमानन इकाइयों को अलर्ट पर रखा।