गणतंत्र दिवस पर रहेगी कोलकाता में कड़ी सुरक्षा, रेड रोड समारोह में शुभेंदु आमंत्रित नहीं

कोलकाता : गणतंत्र दिवस को लेकर कोलकाता में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कोरोना महामारी के कारण रेड रोड पर समारोह के दौरान आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वीआईपी की संख्या भी कम कर दी गई है, ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हो।

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाला मुख्य कार्यक्रम इस बार सिर्फ 30 मिनट का होगा। सुरक्षा कारणों से रेड रोड से सटे इलाके को 11 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी एक डीसी रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। प्रत्येक जोन को कई सेक्टरों में बांटा गया है। इस बीच, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को समारोह में आमंत्रित नहीं किये जाने के कारण विवाद पैदा हो गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेड रोड के आसपास पांच बालू बैंकर होंगे। नौ मंडलों में 26 पीसीआर वैन तैनात होगी। 12 एचआरएफएस वाहन होंगे। छह मोटरसाइकिल गश्ती दल सुरक्षा की निगरानी करेंगे। छह वॉच टावर्स बनाए गए हैं। रेड रोड पर स्पेशल कंट्रोल पोस्ट की व्यवस्था की गई है। गणतंत्र दिवस से पहले शहर के हर प्रवेश और निकास द्वार पर नाका चेकिंग की जा रही है।

रेड रोड पर जहां परेड होगी, वहां ढाई हजार पुलिस बल तैनात किया गया है जिसमें से 11 सौ पुलिस रेड रोड पर होगी। इसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी होंगे। रेड रोड पर 11 जोन तैयार किए गए हैं। इनमें कोलकाता पुलिस के डीसी रैंक के अधिकारी प्रभारी होंगे। अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाएगी। कोलकाता में कई जगहों पर निगरानी के इंतजाम किए गए हैं। आठ वॉच टावर बनाए गए हैं। इसकी हर पल निगरानी की जाएगी। शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर पुलिस पिकेटिंग होगी। परेड का मुख्य आकर्षण नेताजी की झांकी है। इसे पहले ही तैयार किया जा चुका है। कुछ दिन पहले नेताजी की झांकी रेड रोड परेड में शामिल करने का फैसला किया है। नेताजी की झांकी को रेड रोड परेड में शामिल करने का फैसला राज्य सरकार ने दिल्ली समारोह से हटाए जाने के तुरंत बाद लिया था।

बंगाल सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को आमंत्रित नहीं किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से तर्क देते हुए कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार बेहद छोटे पैमाने पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसलिए बहुत कम लोगों को ही इसमें आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के अधिकांश मंत्रियों को भी आमंत्रित नहीं किया गया है। समारोह में सिर्फ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य के संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन, परिवहन मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और 14 देशों के दूतावास व कंसुलेट के प्रतिनिधि रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *