कोलकाता : कोलकाता के बाबूघाट से बस स्टैंड हटाकर हावड़ा के सांतरागाछी ले जाने की समय सीमा रविवार तक है। परिवहन विभाग ने 11 अप्रैल को बस स्टैंड को बाबूघाट से पूरी तरह से हटाने का आदेश दिया था। कोलकाता क्षेत्रीय परिवहन विभाग के सचिव ने विभिन्न बस-मिनीबस मालिकों के संघों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। गाइडलाइन के मुताबिक 14 दिनों के अंदर बस स्टैंड को हटाना है।
परिवहन विभाग के अनुसार पर्यावरण हित में बाबूघाट से बस स्टैंड हटाने की मांग को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक मामला लंबे समय से लंबित है। फोर्ट विलियम ने सेना के स्वामित्व वाले बाबूघाट क्षेत्र को तत्काल खाली कराने की भी मांग की थी। इसलिए परिवहन विभाग ने बस मालिक संगठनों को पत्र लिखकर बाबूघाट से बस स्टैंड हटाने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक परिवहन विभाग ने पिछले साल दुर्गा पूजा के बाद बस स्टैंड को बाबूघाट से सांतरागाछी स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। छह माह बाद एक अन्य नोटिस के साथ बाबूघाट से बस स्टैंड हटाने की समय सीमा तय की गई। इस बार प्रशासन ने निर्देशों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
प्रशासन के निर्देश के बावजूद बस मालिक बाबूघाट से बस स्टैंड से बस हटाने को तैयार नहीं हैं। इसी माह की 11 तारीख को परिवहन विभाग ने रूट 18 की बस को बाबूघाट से सांतरागाछी ले जाने के निर्देश दिए हैं। बस मालिकों का कहना है कि बाबूघाट से सांतरागाछी के लिए 12 किमी की अतिरिक्त यात्रा से लागत बढ़ जाएगी। ईंधन की कीमतों और टोल के पैसे को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बस को सांतरागाछी ले जाने के लिए रूट परमिट बदलना होगा। वहीं दूसरी ओर बस कर्मियों ने बस स्टैंड हटवाने पर बस न चलाने की धमकी दी है।