बैरकपुर : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के भाजपा से तृणमूल में लौटने के बाद भाजपा ने विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी को बैरकपुर सांगठनिक जिला के पर्यवेक्षण की ज़िम्मेवारी सौंपी है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शुभेन्दु पर भाजपा कितना भरोसा करेगी, यह वक्त ही बताएगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल से भाजपा में गए लोगों पर भाजपा भरोसा नहीं करती है। अर्जुन सिंह का दावा है कि बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से 90 फीसदी भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल होने वाले हैं।
गौरतलब है कि अर्जुन सिंह के तृणमूल में लौटते के बाद सोमवार को दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिले के टीटागढ़ के टाटा गेट के तृणमूल कार्यालय में एक बैठक हुई जहाँ अर्जुन सिंह समेत सांसद सौगत राय, मंत्री चन्द्रिमा भट्टाचार्य, सुजीत बसु, ज्योतिप्रिय मल्लिक, शोभन देव चट्टोपाध्याय, कमरहट्टी व नैहट्टी के विधायक मदन मित्र व पार्थ भौमिक और ब्रात्य बसु उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद सौगत राय ने कहा कि अर्जुन सिंह को बनगांव सांगठनिक जिले की जिम्मेदारी दी जा सकती है।