‘तिस्वा’ ने पूर्वी भारत में किया प्रवेश, कोलकाता में पहला स्टोर खुला

कोलकाता : ऊषा इंटरनेशनल के प्रीमियम डेकोरेटिव और आर्किटेक्चरल लाइटिंग ब्रांड ‘तिस्वा’ ने आज दक्षिण कोलकाता के प्रतिष्ठित इलाके 83, तोपसिया रोड पर स्थित ट्रिनिटी टॉवर में अपना फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इस स्टोर का सुपरस्टार रितुपर्णा सेनगुप्ता द्वारा उद्घाटन किया गया।

यह लाइटिंग स्टूडियो प्रकाश-सज्जा की सभी उत्पादों के लिए वन-स्टॉप शॉप है, जहां बेसिक से लेकर हाई-एंड तक, न्यूनतर से लेकर भव्य तक, इसके साथ ही लग्जरी और आर्किटेक्चरल लाइटिंग सॉलुशंस पेश करता है। यह न केवल कोलकाता की जरूरतों को पूरा करेगा, लेकिन अप-कंट्री की भी मांगों को पूरा करेगा।

Advertisement
Advertisement

लॉन्च के अवसर पर, ऊषा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड – लाइटिंग (तिस्वा), प्रीमियम फैन और वॉटर सॉल्यूशंस बिजनेस विकास गांधी ने कहा, “पूर्व में डिजाइन सौंदर्यशास्त्र समृद्ध और विकसित है, जो तिस्वा के लिए कोलकाता को एक अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार बनाता है। इस स्टोर के लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय उत्पाद लाना है, जो नवाचार और डिजाइन का एकदम सही मिश्रण हैं। प्रकाश सज्जा अब केवल एक सहायक उपकरण नहीं रह गया है। आज, यह एक वैयक्तिकृत स्टाइल स्टेटमेंट अर्थात हमारी जीवनशैली को दर्शाने वाला माध्यम बन गया है।

नये तिस्वा स्टोर का अनावरण करते हुए सुपरस्टार और बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, “जिस तरह की रोशनी मैं यहां देखती हूं, मैं अपने घर के लिए उनमें से एक पूरी श्रृंखला लेना चाहती हूं। तिस्वा के लाइटिंग सॉलुशंस का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति निश्चित रूप से अपने स्थान की विलासिता को बढ़ायेगा। तिस्वा स्टूडियो सभी संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए ल्यूमिनेयर्स प्रदान करता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *