बैरकपुर : सोमवार को टीटागढ़ वार्ड नंबर 10 अन्तर्गत महात्मा गॉंधी रोड स्थित थ्री स्टार क्लब के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ टीटागढ़ क्षत्रिय समाज ने अपना सातवाँ स्थापना दिवस मनाया। कई क्षत्रिय संगठनों सहित अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठनों की भारी संख्या में उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ भगवान् श्री राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं ध्वजारोहण करके वार्ड के पार्षद शेष नारायण सिंह जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान् श्रीराम क्षत्रिय कुल में अवतरित अवश्य हुए हैं लेकिन वो सबके हैं और टीटागढ़ क्षत्रिय समाज उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहा है। इतिहास साक्षी है कि क्षत्रियों ने सदैव समाज के सभी जातियों के लिए छाता का कार्य किया है। सभी प्रकार से उनका सहयोग टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के लिए सदैव रहेगा।
टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के संस्थापक संरक्षक मनोज सिंह आदर्श ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के संस्थापक सचिव और इस कार्यक्रम के मंच संचालक नन्दजी सिंह ने भगवान् श्री राम की पूजा अर्चना करते हुए कहा कि टीटागढ़ क्षत्रिय समाज की स्थापना वर्ष 2018 में आज ही के दिन की गई थी। तब से लेकर आज तक क्षत्रिय समाज के लोग प्रति वर्ष इसे मनाते आ रहे हैं।
संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं समाज के सदस्यों का स्वागत किया तथा समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार समाज के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे पूर्व पुलिस अधिकारी स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह के सपने को साकार करने के लिए क्षत्रिय समाज के मात्र पन्द्रह लोगों ने मिलकर इस समाज की स्थापना की थी जिसमें मुख्य रूप से समाज के संस्थापक नन्द जी सिंह, शैलेष सिंह एवं राणा शमशेर बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, नीतीश सिंह वगैरह की भूमिका सराहनीय एवं अग्रणी थी। उन पन्द्रह संस्थापकों में से आज दो संस्थापक सदस्य स्व० अटल बिहारी सिंह और स्व० रमेश सिंह हमारे बीच नहीं रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर टीटागढ़ क्षत्रिय समाज उन्हें नमन करता है और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
समाज के संस्थापक संरक्षक मनोज सिंह आदर्श के साथ प्रह्लाद सिंह, कैप्टन के सी सिंह और कृष्णजी सिंह के सहयोगिता से बैरकपुर के डॉ. सुग्रीव सिंह, संजीव सिंह दौलत, के० बी० सिंह, ललन सिंह, काशीपुर के कृष्ण कुमार सिंह, अंकुल सिंह, अखिल भारतीय आजमगढ सेवा संघ के गंगा सिंह, राम अनुज सिंह, कृष्ण कान्त सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, अजीत दुबे और गायत्री परिवार, रामायण शिक्षा संस्थान, टीटागढ़ सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, सी पी डी आर के प्रतिनिधियों ने भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्पार्पित किया। विवेकानन्द सोसायटी एवं एकलव्य मानव सेवा संस्थान के डॉ० एस पी चौधरी और डॉ० मैनुद्दीन ने अपने दल के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण किया।
इस अवसर पर टीटागढ़ क्षत्रिय समाज की गवर्निंग बॉडी के सह सचिव शैलेश सिंह, नीतीश सिंह, राणा शमशेर बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह (चिड़ियामोड़), अन्य सदस्य बिरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह , बिनोद सिंह, जितेन्द्र सिंह, इन्द्रदेव सिंह, मुखराम सिंह , शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, डॉ. कृष्णा सिंह, दयानिधि सिंह, तारकनाथ सिंह, कांचरापाड़ा के दूधेश्वर सिंह, जगतदल के परमेश्वर सिंह वगैरह उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ के कमलेश कुमार सिंह, नगेन्द्र सिंह, मनीष, अंकुल, सुजल, प्रवीन, अभीजित की सराहनीय भूमिका रही।