बैरकपुर : शनिवार को टीटागढ़ चौधरीपाड़ा स्थित स्वाधीन भारत संघ के प्रांगण में टीटागढ़ क्षत्रिय समाज का छठवाँ स्थापना दिवस मनाया गया। ग़ौरतलब है कि वर्ष 2018 में आज ही के दिन भारत क्षत्रिय समाज और बैरकपुर क्षत्रिय समाज के सहयोग से की गई थी।
टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने ध्वजारोहण एवं प्रदीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं समाज के सदस्यों का स्वागत किया तथा समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार समाज के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह के सपने को साकार करने के लिए क्षत्रिय समाज के मात्र पन्द्रह लोगों ने मिलकर इस समाज की स्थापना की थी जिसमें मुख्य रूप से समाज के संस्थापक नन्द जी सिंह, शैलेष सिंह एवं राणा शमशेर बहादुर सिंह की भूमिका सराहनीय एवं अग्रणी थी। उन पन्द्रह संस्थापकों में से आज दो संस्थापक सदस्यों स्व० अटल बिहारी सिंह और स्व० रमेश सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में पं० दिनेश जी महाराज के वेद मंत्रों द्वारा पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात संरक्षक बिरेन्द्र प्रताप सिंह, बलराम सिंह, कैप्टन के सी सिंह और डॉ. कृष्णा सिंह के सहयोग से मुख्य अतिथि और समाज के वरिष्ठ सदस्य रामायण सिंह ने भगवान् श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रदीप प्रज्ज्वलित करके केसरिया झण्डा फहराया। मंच का संचालन संस्थापक महासचिव नन्दजी सिंह ने किया।
इस अवसर पर कोलकाता क्षत्रिय समाज के कृष्ण कुमार सिंह, भरत सिंह, डॉ. विवेक सिंह, राष्ट्रीय बिहारी समाज के अध्यक्ष मनिन्दर सिंह मुन्ना, दूधेश्वर सिंह, परमेश्वर सिंह, बैरकपुर क्षत्रिय समाज के महासचिव रत्नेश सिंह गुड्डू, टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह के साथ प्रदीप कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, नितीश सिंह (सभी संस्थापक सदस्य) मनोज कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, तारकनाथ सिंह, विनय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामता सिंह, आलोक कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, दिनेश सिंह वगैरह उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा सचिव अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह के साथ लिट्टू, मनीष, पप्लू, बबलू, चिन्टू, रोबिन और रिंकू की सराहनीय भूमिका रही।