टीटागढ़ : टीटागढ़ क्षत्रिय समाज ने रविवार को भव्य रूप से पारिवारिक होली मिलन समारोह सह प्रीति भोज का आयोजन किया।
स्थानीय कृष्ण नाथ म्युनिसिपल हाई स्कूल के प्रांगण में टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा वेदमंत्रों के साथ प्रदीप प्रज्ज्वलित कर इसे प्रारम्भ किया गया।
टीटागढ़ नगरपालिका के पार्षद विकास सिंह और अन्य पार्षदों के साथ मंच की शोभा बढ़ाते हुए टीटागढ़ पौरसभा के चेयरमैन कमलेश साव ने कहा कि होली हिन्दूओं का एक प्रमुख त्यौहार है | इसे सौहार्दतापूर्ण ढंग से सबके साथ मिलकर मनाते हुए हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी को परेशानी न हो, इसी में इस महान त्यौहार की सार्थकता है।
स्थानीय भोजपुरी गायक हीरामन चौहान ने अपनी टीम के साथ ऐसा शमां बांधा कि श्रोता फगुआ के गीत पर झूम उठे। भारी संख्या में उपस्थित समाज की महिलाओं और सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया।
इस समारोह में भारत क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, पारसनाथ सिंह, ट्रस्ट चेयरमैन राजगृही सिंह, प्रह्लाद सिंह, राजा बाबू सिंह, महासचिव मनोज सिंह आदर्श, रत्नेश सिंह गुड्डू, सुजीत सिंह, कपिलदेव सिंह, रविन्द्र सिंह दीपक, प्रदीप सिंह तोमर एवं अन्य सदस्यों के साथ कोलकाता क्षत्रिय समाज – काशीपुर, टेक्समैको क्षत्रिय समाज – आगरपाड़ा, जगतदल, कांचरापाड़ा, सोदपुर और बैरकपुर क्षत्रिय समाज तथा रिसड़ा क्षत्रिय जागरण मंच के भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की।
समाज के संस्थापक और महासचिव नन्द जी सिंह ने अपने सहभागी विजय कुमार सिंह के साथ मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए समाज के सभी आगन्तुकों जैसे मनोज सिंह आदर्श, रत्नेश सिंह गुड्डू आदि सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं का भरपूर मनोरंजन कराया और इसके लिए फगुआ गायक हीरामन चौहान एवं गोविन्दो ढोलकिया की मण्डली तथा होली मिलन के आयोजन हेतु अपना प्रांगण उपयोग करने के लिए स्कूल और म्युनिसिपल प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के पारसनाथ सिंह, बिरेन्द्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, टुनटुन सिंह, संजय सिंह, शैलेष सिंह, रमेश सिंह मुन्ना, सचिन्द्र सिंह, नीतीश सिंह, सुशील सिंह, राणा शमशेर बहादुर सिंह तथा युवा प्रकोष्ठ के हर्ष, राकेश, रविन्द्र, जीतू, अभय, रीतेश, राजन, पिन्टू, चितरंजन, विनित एवं वीरांगना प्रकोष्ठ की पूनम सिंह, संजू सिंह, अश्विनी सिंह, लीलावती सिंह व अन्य उपस्थित थे।