दिल्ली एयरपोर्ट दुर्घटना को लेकर टीएमसी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत ढहने की घटना के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी ध्वस्त हो रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने छत ढहने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा गया कि “दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत ढह गई, जिसका मोदी ने सिर्फ चुनावी दिखावे के लिए मार्च में जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया था। जबकि यह अधूरा था।”

सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 (टी1) की जो छत ढही है, उसका निर्माण 2008-09 में हुआ था और इस काम को जीएमआर ने निजी ठेकेदारों को ठेके पर दिया था। टी-1 पर केवल इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं। एयरपोर्ट- जिसमें तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं – प्रतिदिन करीब 1400 उड़ानों का संचालन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *