पश्चिम बर्दवान में टीएमसी की आंधी, जिला परिषद की सभी 18 सीटों पर लहराया परचम

आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार भी तृणमूल कांग्रेस का जलवा बरकरार रहा। जिले की 62 ग्राम पंचायतों की 1020 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 941, सीपीएम को 50 और भाजपा को 25 सीटें मिली। वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। निर्दलीय उम्मीदवारों ने चार सीटें जीतीं।

वर्ष 2018 के पंचायत चुनावों की तुलना में, ग्राम पंचायतों में सीटों पर पकड़ के मामले में वामपंथियों ने 2023 के पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि भाजपा पिछड़कर तीसरे स्थान पर आ गई। वर्ष 2018 की तरह इस बार भी रानीगंज प्रखंड के अमरासोता ग्राम पंचायत पर वाममोर्चा का कब्जा बरकरार रहा है।

यहां लालदुर्ग ध्वस्त करने का टीएमसी का अरमान इस बार भी पूरा नहीं हो पाया। यहां ग्राम पंचायत पर वाममोर्चा 3-2 के अंतर से विजयी रही।

जिला परिषद पर टीएमसी का कब्जा फिर से बरकरार रहा। जिला परिषद की एक भी सीट विरोधी नहीं जीत पाये। सभी 18 सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज कर जिला परिषद पर फिर से कब्जा कर लिया।

वहीं जिले की सभी आठ पंचायत समितियों पर टीएमसी ने कब्जा किया। कुल 172 सीटों में से 171 के परिणाम घोषित किये गये। एक सीट पर टीएमसी उम्मीदवार की मौत के कारण फिर से चुनाव होगा। 171 में टीएमसी ने 165 तथा माकपा और भाजपा ने 3-3 सीटें जीती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *