पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, सबसे अधिक तृणमूल उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज गुरुवार को आखिरी दिन है। बुधवार रात तक दाखिल सूची के मुताबिक सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सबसे अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी है। तीसरे स्थान पर माकपा और सबसे अंतिम पायदान पर कांग्रेस है। बुधवार रात तक कुल एक लाख 62 हजार 655 नामांकन जमा हुआ है।

पिछले शुक्रवार से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए आकलन के मुताबिक सत्ता पक्ष ने पांचवें दिन तक नामांकन दाखिल करने के मामले में बाकियों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

पहले पांच दिनों के आंकड़े बताते हैं कि पंचायतों के तीन स्तरों (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद) में नामांकन पत्रों के मामले में तृणमूल, भाजपा से तीन हजार 183 नामांकन से आगे है। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद को मिलाकर अकेले सत्ता पक्ष ने 49 हजार 491 नामांकन दिया है। भाजपा पांचवें दिन कुल 46 हजार 308 नामांकन दाखिल कर चुकी है। सीपीएम तीसरे नंबर पर है। इन पांच दिनों में उन्होंने 38 हजार 39 नामांकन जमा किए। चौथे नंबर की कांग्रेस ने इन पांच दिनों में कुल 11 हजार 823 नामांकन ही जमा किए हैं।

हालांकि, बुधवार को जिला परिषद सीट के लिए तृणमूल ने कुल 418 नामांकन दाखिल किए हैं। वे भाजपा (759) और सीपीएम (727) से काफी पीछे हैं। भाजपा ने पंचायत समिति सीटों के लिए कुल 6786 नामांकन दाखिल किए। वहां भी सत्ता पक्ष (6058) पीछे है। हालांकि ग्राम पंचायत में तृणमूल ने सभी को पीछे छोड़ दिया। कुल 43 हजार 15 नामांकन दाखिल किए गए।

नामांकन के पहले चार दिनों में, तृणमूल तीसरे (9,328), उसके बाद सीपीएम (30,249) और भाजपा (37,565) थी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 3317, पंचायत समिति 341 और जिला परिषद 20 है। कुल मतदाता 5 करोड़ 67 लाख 21 हजार 234 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *