कोलकाता : महानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में गुरुवार से टोकन से यात्रा शुरू हो गई। कोरोना की वजह से यात्रियों की संख्या कम रखने के लिए टोकन सिस्टम को बंद कर दिया गया था और केवल उन लोगों को मेट्रो में यात्रा की अनुमति थी जिन्होंने मेट्रो के स्मार्ट कार्ड खरीदे थे। अब जबकि कोरोना का संक्रमण नियंत्रित हो चुका है तो धीरे-धीरे मेट्रो में यात्रा भी सामान्य हो चली है। मेट्रो रेल प्रबंधन की ओर से गुरुवार से टोकन से यात्रा की शुरुआत कर दी गई है। मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद काउंटर के अलावा वहां लगे ऑटोमेटिक स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन और वेंडिंग मशीन से भी यात्रियों को टोकन उपलब्ध करवाए गए।
Metro tokens are being mechanically sanitised at each station of North-South and East-West Metro after use with the help of Ultra-Violet Rays. Please follow all COVID protocols. #Unite2FightCorona pic.twitter.com/GLs2rjl4BV
— Metro Railway Kolkata (@metrorailwaykol) November 25, 2021