रांची : अवैध खनन लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। गुरुवार को हेमंत सोरेन रोड शो करते हुए ईडी कार्यालय जाएंगे।
बताया गया है कि रोड शो कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर के बजाय 16 नवंबर को ईडी के समक्ष हाजिर होना चाहते थे। इसके लिए हेमंत सोरेन ने ईडी से अपील भी की थी लेकिन ईडी ने उनकी अपील को नकार दिया था।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के अलग-अलग जिलों में ईडी की टीम गत 6 मई से जांच कर रही है। इस जांच के दौरान ईडी ने सबसे पहले पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आईएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। सीए सुमन सिंह के घर से करीब 20 करोड़ नकद ईडी की टीम ने बरामद की थी। इस जांच के दौरान ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिलीं, जिसके बाद ईडी ने अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार किया। ईडी की इस जांच में पंकज मिश्रा के घर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित चेक बुक भी बरामद हुए थे।