‘रंगबाज़- डर की राजनीति’ का ट्रेलर सामने आया

कोलकाता : भारत का सबसे बड़ा स्वदेशी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 अपनी प्रमुख फ्रैंचाइज़ रंगबाज़ का एक और सीजन लेकर लौट आया है। यह ज़ी5 के अनोखे गैंगस्टर ड्रामा की तीसरी किस्त है, जिसके अब तक दो सीजन बेहद सफल रहे हैं। रंगबाज़ में दो अलग-अलग अपराधी राजनेताओं की कहानी सुनाई गई है। सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखित ‘रंगबाज़- डर की राजनीति’ के कर्ताधर्ता नवदीप सिंह (एनएच10 और मनोरमा सिक्स फीट अंडर फेम) हैं और यह ड्रामा 29 जुलाई को प्रीमियर होने जा रहा है। इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, राजेश तैलंग, गीतांजलि कुलकर्णी, प्रशांत नारायणन, विजय मौर्य, सुधन्वा देशपांडे, सोहम मजूमदार और अशोक पाठक जैसे जबरदस्त एक्टर अपने अभिनय का जौहर दिखा रहे हैं।

विनीत कुमार सिंह ने बताया, ‘रंगबाज़- डर की राजनीति’ का हिस्सा बनने के मेरे पास कई कारण मौजूद थे। पहला कारण तो अजय राय ही हैं, जिनके साथ मैंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मुक्काबाज़’ में काम किया है और वह मेरे लकी चार्म हैं। उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव साबित हुआ है।

डाइरेक्टर सचिन पाठक ने कहा, “दूसरे सीजन से रंगबाज़ फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव रहा और सबसे रोमांचक बात यह है कि हर सीजन नए अभिनेताओं और किरदारों के साथ एक नई कहानी पेश करता है। हम सीजन को जल्द ही सामने लाने और फ्रैंचाइज की विरासत जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *