कोलकाता : बारासात-हासनाबाद रेलमार्ग पर दोहरीकरण के कार्य की वजह से दो दिनों तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। पूर्व रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 17 व 18 अप्रैल को बारासात-हसनाबाद शाखा पर कोई ट्रेन नहीं चलेगी। 19 तारीख से फिर से ट्रेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि पूर्व रेलवे अगले सोमवार यानी 17 अप्रैल से सियालदह डिविजन में संदलिया और लेबुतला स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम शुरू करेगी। दोहरीकरण का काम 16 अप्रैल रविवार को रात 12 बजे से शुरू होगा और 18 अप्रैल की रात 12 बजे समाप्त होगा। इन दो दिनों में बारासात-हासनाबाद लाइन पर कोई ट्रेन नहीं चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व रेलवे के इस कार्य के परिणामस्वरूप बारासात-हासनाबाद शाखा पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन दोहरीकरण का यह कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सभी यात्रियों से पहले ही माफी मांगते हैं। बारासात और हासनाबाद के बीच कुल 17 स्टेशन हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं।