कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कोलकाता में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार सड़कों पर चलने वाले वाहनों को डीजल और पेट्रोल रहित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है। आगामी वर्ष 2030 तक महानगर कोलकाता सहित शिल्पांचल क्षेत्रों और जिलों में भी बस सर्विस में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे पेट्रोलियम चालित वाहनों की संख्या कम की जाएगी। उनकी जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतारा जाएगा। इसके लिए राज्य का पर्यावरण विभाग, विद्युत विभाग और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहा है। प्रदूषण कम करने के लिए इन तीनों ही विभागों की ओर से आज एक विशेष शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। इसी के उद्घाटन के लिए स्नेहाशीष पहुंचे थे। उन्होंने बैटरी ऑपरेटेड गाड़ियों की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे धरती के वातावरण को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण कम नहीं किया जाएगा तो हमारी धरती खत्म हो जाएगी। इंसानों के रहने के लिए बस एक ही घर है हमारी पृथ्वी और इसे संरक्षित करने के लिए हमारी सरकार अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखाएगी।