कोलकाता : शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 117वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह उद्यान (मिंटो पार्क) कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया।
शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष पूनम कौर, संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल, नूर आलम, SFI पश्चिम बंगाल के सचिव देबांजन दे, अध्यक्ष प्रणय कार्जी, DYFI कोलकाता जिला के सचिव मंडल के सदस्य सैनिक सूर, शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल के कोषाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, राज्य कमेटी के सदस्य अशोक सिंह, प्रकाश जायसवाल, अब्दुल रउफ, केशव भट्टड़, SFI कोलकाता जिला की सचिव बर्नना मुखर्जी, राज्य कमेटी के सदस्य मोहम्मद हासिब हुसैन, SFI कोलकाता जिला सचिव मंडल की सदस्य मैत्री चौधरी, सीटू की ओर से सिराज खान, पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की ओर से पवन सिंह, कुशल देव सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, DYFI कोलकाता जिला कमेटी के सदस्य अनिरुद्ध धर, SFI कोलकाता जिला के पूर्व सचिव मोहम्मद आतिफ, प्रेमचंद लाइब्रेरी की ओर से अरिंदम मुखर्जी ने माल्यार्पण किये।
SFI पश्चिम बंगाल के सचिव देबांजन दे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए शहादत दी। भगत सिंह के विचार को नयी पीढ़ी तक पहुँचाने की हमारी जिम्मेदारी है। आज देश का जनवादी आन्दोलन भगत सिंह से प्रेरणा ले रहा है।’