फोटो कैप्शन : शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल भगत सिंह की मूर्ति पर श्रद्धांजलि देते हुए।
कोलकाता : शहीद यादगार समिति, पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी ने रविवार को मिंटो पार्क के शहीद भगत सिंह उद्यान में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके 95 वें शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल, एस एफ आई कोलकाता जिला की अध्यक्ष बर्नना मुखर्जी, शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के सदस्य फैयाज अहमद खान, अब्दुल रऊफ, गणशक्ति की ओर से विधान भट्टाचार्य सहित उपस्थित सभी लोगों ने शहीद ए आज़म भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।